UP: युवक का गला काटकर हत्या, घर जाते वक्त हुआ विवाद- बेटे की लाश देख बेसुध हुई मां
बलिया के मनियर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर; गांव में तनाव के चलते दो थानों की पुलिस तैनात

बलिया। बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के महालीपुर गांव में देर रात हुई एक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव के रहने वाले चंदन राजभर (24) की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, चंदन राजभर रात में अपने डेरा से घर खाने के लिए जा रहा था। जब वह मनियर-बड़ागांव मार्ग स्थित महालीपुर पुलिया के पास पहुंचा, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया। विवाद के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।



घायल चंदन वहीं सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आवाज सुनकर आस-पास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। वहां चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा, थाना प्रभारी मनियर कौशल पाठक और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पिता गणेश राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी कौशल पाठक ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्या के पीछे दो युवकों के गुटों में विवाद का मामला सामने आ रहा है।
गांव में तनाव को देखते हुए दो थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां बेटे की लाश देखकर बेसुध हो गईं।



