
बदायूं पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव घर भेजवाया




2011 बैच पुलिस में भर्ती हुए थे गाजियाबाद के पंकज कुमार
बदायूं, भदैनी मिरर। गाजियाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हेड कांस्टेबल 40 वर्षीय पंकज कुमार की पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। वह 2011 बैच पुलिस में भर्ती हुए थे और गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ गांव औरंगाबाद रिस्तल के निवासी थे। विजय कुमार के पुत्र पंकज कुमार की पहली पोस्टिंग मऊ हुई थी।


शाहजहांपुर से ट्रांसफर होकर एक वर्ष पहले प्रमोशन होकर पंकज कुमार की पोस्टिंग जनपद बदायूं पुलिस लाइन में हुई थी। वह पुलिस लाइन कैंपस में ही रहते थे। देर रात अचानक हेड कांस्टेबल की तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन रोते-बिलखते बदायूं पुलिस लाइन पहुंचे।


पुलिस ने पंकज कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद शव परिजनों के हवाले करके पुलिस विभाग की गाड़ी से घर तक पहुंचाया गया। उनकी दो बेटियां और पत्नी हैं। छोटे भाई विक्रम प्राइवेट नौकरी करते हैं।

