आटो चालक दीपक की गला दबाकर हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव का निवासी था आटो चालक

चार नवम्बर से था लापता 5 नवम्बर की सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र में रेउसा नहर में मिली थी लाश
मौके से मिली थी हेक्सा ब्लेड, छोटा तौलिया और इंजेक्शन की शीशी
वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में रेउसा नहर से 5 नवंबर को बरामद युवक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो गई है। मृतक 24 वर्षीय दीपक पाडेय सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव का निवासी था और पेशे से ऑटो चालक था। वह टेंगरा मोड़ से चंदौली तक सवारियां ढोता था।



दीपक पांडेय 4 नवंबर की सुबह वह रोजाना की तरह ऑटो लेकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आया। परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नही चला। दूसरे दिन सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में उसका उतराया शव मिला। सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त दीपक के रूप में की। हालांकि परिजन शुरू से हत्या की आशंका जता रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नहर के पास जहां शव मिला था वहीं एक हेक्सा ब्लेड, छोटा तौलिया और इंजेक्शन की शीशी बरामद हुई थी। मृतक के गले पर निशान पाए जाने के कारण मामला पहले ही संदिग्ध माना जा रहा था। पुलिस ने परिजनों और दीपक के परिचितों से पूछताछ की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिला है और वह उसी दिशा में काम कर रही है।



