
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर अपर्णा यादव ने कसा तंज, मां पर FIR के सवाल पर दिया ये जवाब


उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया और महिला बंदियों से बातचीत की। अपर्णा यादव ने बताया कि जेल में एक पुस्तकालय बनाया जा रहा है और उसमें वे खुद किताबें उपलब्ध कराएंगी। मां पर दर्ज केस के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा – “नो कमेंट।”



राहुल गांधी पर तंज
अपर्णा यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि “वोट चोरी करना या न करना एक अलग विषय है, लेकिन कांग्रेस से ज्यादा वोट चोरी किसने की है? बोफोर्स घोटाले को ही गूगल कर लीजिए, कांग्रेस की असलियत सामने आ जाएगी।”

पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंक फैलाने वालों की नींद छीन ली है। आज राष्ट्र विरोधियों की हालत यह है कि वे चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं।
"अनाप-शनाप बोलकर राजनीति नहीं चमकती"
अपर्णा यादव ने आगे राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वे अजीब तरह की बातें करते हैं। “भारत सरकार की एजेंसियों पर बिना वजह टिप्पणी करने से आपकी राजनीति नहीं चमक सकती। इतने लंबे समय से राजनीति में होने और बड़े परिवार से आने के बावजूद राहुल गांधी इस तरह के बयान क्यों देते हैं, यह समझ से परे है।”


