
कांवड़ यात्रा में हो रहे अश्लील डांस पर भड़कीं अनुराधा पौडवाल, कहा- ये नॉनसेंस बंद कीजिए...




देशभर में इन दिनों कांवड़ यात्रा का धार्मिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सावन की शिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ लेकर मंदिरों की ओर जाते हैं, लेकिन इसी धार्मिक माहौल के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसने लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है।


वायरल वीडियो पर छिड़ा विवाद
एक वायरल हो रहे वीडियो में कुछ डांसर्स सड़क पर अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं, और वहां भारी भीड़ जुटी हुई दिखती है। ये दृश्य उस माहौल से बिल्कुल विपरीत है जिसकी कांवड़ यात्रा कल्पना करती है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है और यूज़र्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।


अनुराधा पौडवाल ने जताई नाराजगी
इस वीडियो को लेकर जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा –"कांवड़ यात्रा में हो रहा अश्लील डांस बंद हो, यह नॉनसेंस बंद कीजिए।" उनका ये बयान भी तेजी से वायरल हो गया है और हजारों लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया है।

जनता ने भी जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कांवड़ यात्रा में इस तरह की घटनाओं को शर्मनाक बताया है। एक यूज़र ने लिखा, "धर्म के नाम पर कुछ लोग अधर्म का रास्ता अपना रहे हैं।" वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, "कुछ लोग दिखावे के लिए कांवड़ लेकर निकलते हैं और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हैं।"
अनुराधा पौडवाल एक बार फिर चर्चा में
गौरतलब है कि अनुराधा पौडवाल इन दिनों एक बीबीसी इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या लता मंगेशकर और आशा भोसले ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया था। इस पर उन्होंने साफ कहा –
"ऐसी बातें सिर्फ भारत में होती हैं, बाहर ऐसा कुछ नहीं होता। मैं लता दीदी और आशा जी दोनों का सम्मान करती हूं।"

