
अमेठी : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ब्रेजा कार और ट्रक की टक्कर, 3 कारोबारियों की दर्दनाक मौत


अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ब्रेजा कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार दो कारोबारी दोस्तों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
तीनों कारोबारी आजमगढ़ से लखनऊ लौट रहे थे। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 60.1 किमी पॉइंट पर हुआ। बताया जाता है कि कार सवार लोग एक्सप्रेस-वे पर कैंटीन के पास खाना खाने के लिए कार मोड़ रहे थे, तभी सामने से आ रहा ट्रक अचानक भिड़ गया।



कार पिचककर आधी रह गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक कर आधी रह गई। एयरबैग खुलने के बावजूद किसी की जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी में फंसे होने के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन मंगाकर कार को खिंचवाया गया और दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाले गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ही शव निकाले जा सके।

मृतकों की पहचान
हादसे में मरने वालों में दो कारोबारी कानपुर के रहने वाले थे, जबकि एक युवक लखनऊ का निवासी था। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

