Movie prime
Ad

अलीगढ़ : 18 साल के युवक को बदमाश घर से खींचकर बाहर लाये और चाकू से घोंपकर मार डाला

जवां थाना क्षेत्र के अहेरिया गांव में घटना से सनसनी, परिवारवालों ने किया थाने पर हंगामा 

Ad

 
Aligarah
WhatsApp Group Join Now

Ad

अहेरिया गांव के ही हैं बदमाश, मुख्य आरोपित समेत आठ गिरफ्तार

अलीगढ़। अलीगढ़ के अहेरिया मोहल्ले में शनिवार की रात बदमाशों ने दिल दहला देनेवाली वारदात को अंजाम दिया। करीब 18 वर्षीय करन रात दस बजे नोएडा से घर पहुंचा। तभी 11.30 बजे पहुंचे युवक उसे घर से खींचकर बाहर लाए। फिर बेरहमी से पीटते हुए चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज घटन से नाराज लोगों ने दूसरे दिन विरोध में दुकानें बंद रखीं। परिवार और मोहल्लेवालों ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जवां थाने पर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया है। परिवारवाले आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाने और फांसी की मांग कर रहे हैं। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार जवां थाना क्षेत्र के अहेरिया निवासी मेघ सिंह का बेटा करन नोएडा में रहकर एक ठेकेदार के यहां काम करता था। 11 अक्टूबर की रात 10 बजे वह काम से अपने घर आया। रात 11.30 बजे कुछ युवक आये और करन को बाहर बुलाया। करन जैसे ही बाहर निकला युवकों ने उसे पकड़ लिया। उसे खींचकर कुछ दूर ले गये। फिर सब मिलकर उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच चाकू से गोद-गोदकर उसकी जान ले ली। सूचना पर कई थानों की फोर्स और अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ad

मृतक के परिजनों ने अशद व उसके परिवार के नामज़द लोगों समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुख्य आरोपित अशद सहित आठ हत्यारोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जवां थाने की पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि अहेरिया मोहल्ला में करन पर चाकू से हमला किया गया है और उसकी मौत हो गई है। पुलिस पहुंची और परिजनों की तहरीर के आधार पर आठ नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपितों में मुख्य आरोपित अहेरिया मोहल्ले के असद खां, इदरीस, नफीस खां, अयान, अनश, अरमान, अल्तमश और चांद हैं।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB