
अखिलेश यादव की गाड़ियों का कटा 8 लाख का चालान, बोले- इसके पीछे जो सिस्टम चल रहा है...

Updated: Sep 5, 2025, 18:43 IST

WhatsApp Group
Join Now
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में अपनी सरकारी गाड़ियों के ओवरस्पीडिंग चालान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके पास कल ही चालान के कागज आए। उन्होंने इसे पलटकर तक नहीं देखा, इसलिए यह पता नहीं चला कि चालान किसने काटा।
अखिलेश ने कहा, “कैमरे में हमारी गाड़ी रिकॉर्ड हुई होगी। हमने कहा, ठीक है, जितना चालान है उसे स्वीकार कर लो। लेकिन इसके पीछे जो सिस्टम चल रहा है, उसके जिम्मेदार व्यक्ति बीजेपी का नेता होगा। मैं इसका पता लगाऊंगा कि यह किसका था। जानबूझकर हमारे पूरे काफिले की गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं।”



सपा प्रमुख ने आम लोगों के लिए चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, “हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से यह चालान भर देंगे, लेकिन गरीब लोग इतनी बड़ी राशि कहाँ से देंगे?”

