Movie prime

Akhilesh Yadav ने बीजेपी के 8 साल को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- UP पुलिस अपने ही आईएएस को खोज रही यह भी एक उपलब्धि 
 

आठ सालों में विकास से कन्नौज को काट दिया गया 

Ad

 
Akhilesh yadav
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे.  उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) के आठ साल पूरा होने पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आठ साल में तहसील, थानों से लेकर आईएएस अफसरों तक ने लूट मचा रखी है. 

Ad


BJP के विधायक ही बता रहे है सच्चाई 

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये 8 साल जो बीते हैं, कन्नौज (Kannauj) को विकास से काट दिया है. इनके (बीजेपी) 8 साल पूरे करके जश्न मना रही है. लेकिन हकीकत यह है कि इनके विधायक खुद कभी पुलिस पर तो कभी तहसील पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगा रहे है. इनके ही विधायक अब खुलकर कहने लगे है कि हमें बदलाव चाहिए. कहा कि अब तो एक इनके ही विधायक कहते है कि बाबा जी को दिल्ली भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं कन्नौज की जनता को एक बार फिर भरोसा दिलाता हूं मैं उनके सभी सुख-दुःख में हमेशा खड़ा हूँ. 

Ad

BNS

अपने आईएएस को खोज रही पुलिस 

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आठ सालों की उपलब्धियां गिना रही है, लेकिन सालों में लूट और भ्रष्टाचार जिस कदर बढ़ा है वह भी एक उपलब्धि है. उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश होगा जहां आईएएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि वह आईएएस अधिकारी अंडर ग्राउंड भी हो गया. जिस तरीके से थानों-तहसील में लूट मची है उससे आम जनता को तकलीफ होती है. यह सरकार मीडिया के किसी भी सवालों का जबाब नहीं देना चाहती है. 

Ad


Navneeta

Ad

Ad