अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा प्रहार, कहा- सरकार का झूठ और लूट हो रहा उजागर, लगाए ये गंभीर आरोप




समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी नीतियां और घोटाले लगातार उजागर हो रहे हैं। निवेश के नाम पर जनता को धोखा दिया गया और फर्जी कंपनियों के साथ बिना किसी जांच-पड़ताल के एमओयू साइन किए गए। सरकार ने इन्वेस्टर समिट के दौरान लाखों करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया, लेकिन वास्तविकता में जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा।
"झूठ का गुब्बारा फूट रहा है" – अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने बिना किसी ठोस योजना के सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए धड़ाधड़ एमओयू कर लिए। अब जब इन समझौतों की हकीकत सामने आ रही है, तो यह सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में डाटा सेंटर बनाने का दावा करने वाली ब्यू नाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और ब्यू नाऊ इंफ्राटेक फर्जी निकलीं।

उन्होंने आगे कहा कि एमओयू के नाम पर एक मास्टरमाइंड हजारों करोड़ रुपये की ठगी कर विदेश भागने की फिराक में था। इससे पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि अमेरिका के जिस विश्वविद्यालय में छात्र ही नहीं थे, सरकार ने उसके साथ नॉलेज पार्क बनाने का समझौता कर लिया। इन्वेस्टर मीट के दौरान कई निवेशकों को बुलाया गया, लेकिन उनमें से अधिकतर दोबारा लौटे ही नहीं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंकते हुए इन्वेस्टर मीट के नाम पर बड़ा छल किया है।

"फर्जी निवेशक भी कर रहे ठगी"
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में ठगी और बेईमानी का धंधा चरम पर है। भाजपा सरकार लगातार जनता को झूठ बोलकर धोखा दे रही है और उनके फर्जी निवेशक भी इसी राह पर चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए जालसाजों और ठगों को संरक्षण दिया और बिना किसी ठोस आधार के कई झूठे एमओयू कर लिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ, बल्कि पहले से मौजूद उद्योग या तो बंद हो गए या बिकने की कगार पर पहुंच गए हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा और सरकार सिर्फ वादों के झुनझुने पकड़ा रही है।
"2027 में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह विफल रही है। आठ साल के कार्यकाल में भाजपा ने सिर्फ झूठे सपने दिखाए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि अब जनता भाजपा की नीतियों और उसके असली चेहरे को पहचान चुकी है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इस झूठे प्रचार की हवा निकालकर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।
4o

