
SRMU बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- बीजेपी की...


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अखिलेश ने भाजपा सरकार की कार्रवाई को नाकामी और हताशा की निशानी बताया।



सपा और कांग्रेस का विरोध
कन्नौज सांसद ने लिखा कि यह घटना शासन की विफलता को उजागर करती है। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ABVP समर्थित छात्रों पर लाठी चलाना निंदनीय है। उनका कहना था कि छात्रों का आवाज उठाना उनका हक़ है और उन पर बल प्रयोग करना लोकतंत्र का गला घोंटना है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस छात्रों के अधिकार की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और योगी सरकार को जवाब देना होगा।

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने भी छात्रों का समर्थन किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि छात्र किसी भी संगठन से जुड़े हों, ऐसी पुलिस कार्रवाई अनुचित है, और इस क्रूर घटना की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का रवैया सदैव से छात्र विरोधी रहा है।
घटना का विवरण
आरोप है कि बाराबंकी में पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं और LLB छात्रों को पीटा, जिसमें कई छात्र घायल हुए। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि छात्रों ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की, इसलिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।


