
अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, कहा, “पीडीए पाठशाला कोई नहीं रोक सकता”, सीएम योगी खुद...




लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर राज्य सरकार को स्कूलों के विलय और बंदी के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि जो पीडीए पाठशाला समाजवादी पार्टी चला रही है, उसे पुलिस या प्रशासन नहीं रोक सकता।
अखिलेश ने सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री को खुद एक बार पीडीए पाठशाला में आकर हालात देखने चाहिए कि बच्चे कैसे पढ़ाई कर रहे हैं।”


सरकार ने खुद माना स्कूल हुए बंद
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि उसने कई सरकारी स्कूल बंद कर दिए हैं या उनका विलय कर दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक इन स्कूलों में नई शिक्षक नियुक्तियां नहीं होतीं, तब तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता छात्रों को पढ़ाते रहेंगे।


अखिलेश यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करना है और सरकार की नाकामी को उजागर करना भी जरूरी है। “हम बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे, चाहे सरकार कुछ भी कर ले।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य भर में स्कूलों के विलय को लेकर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों में असंतोष फैला हुआ है। सपा इसे जन-आंदोलन का रूप देने की तैयारी में है।

#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "PDA पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती। मुख्यमंत्री को स्वयं पाठशाला में आकर हालात देखने चाहिए। सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं और कुछ का विलय भी किया है... समाजवादी पार्टी के… pic.twitter.com/ophTzQwR5h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "PDA पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती। मुख्यमंत्री को स्वयं पाठशाला में आकर हालात देखने चाहिए। सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं और कुछ का विलय भी किया है... समाजवादी पार्टी के… pic.twitter.com/ophTzQwR5h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025

