
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में होंगे बड़े बदलाव, एक बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा मतदाता




उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को लखनऊ में जिलाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई। बैठक में 31 जिलों के डीएम शामिल हुए और उन्हें मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतदान केंद्रों की व्यवस्था तक कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।


सटीक वोटर लिस्ट और स्पष्ट फोटो अनिवार्य
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर मतदाता की फोटो स्पष्ट और अद्यतन होनी चाहिए, इसके लिए BLO स्तर पर सख्ती बरती जाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि एक ही वोटर लिस्ट में अधिकतम 1200 मतदाता ही शामिल हों। इससे मतदान केंद्रों पर भीड़भाड़ कम होगी और वोटिंग प्रक्रिया सरल बनेगी।


जिलाधिकारियों को दी गई विशेष ट्रेनिंग
बैठक में भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारियों को वोटर लिस्ट और मतदान केंद्रों की योजना से संबंधित जरूरी प्रावधानों की जानकारी दी गई। अधिकारियों को BLO ऐप, ECI पोर्टल और अन्य तकनीकी माध्यमों के उपयोग की ट्रेनिंग भी दी गई। साथ ही EPIC यानी वोटर कार्ड को समय से मतदाताओं तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।

पारदर्शिता और आधारभूत सुविधाओं पर फोकस
नवदीप रिणवा ने जोर दिया कि हर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, रैंप, टॉयलेट और रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्र ऐसी जगहों पर बनाए जाएं जहां लोग आसानी से पहुंच सकें। इसके अलावा, ERO (Electoral Registration Officer) को मतदाता सूची से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच और नामांकन फॉर्म की वैधता की सही प्रक्रिया सिखाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बिहार के सवालों पर भी बोले अधिकारी
बैठक के अंत में जब बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठा, तो नवदीप रिणवा ने कहा कि निर्वाचन आयोग सभी राज्यों में एक समान प्रक्रिया अपनाता है, और समीक्षा भी नियमानुसार ही की जाएगी।

