युवक की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया
रात में भाई से विवाद के बाद मोटरसाइकिल लेकर निकला था सुरेंद्र
ससुरालवालों से था विवाद, दो बच्चों को लेकर मायके में थी पत्नी
कौशांबी। कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक सुरेंद्र कुमार की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर मवई गांव के सामने फेंक दिया। शव से करीब दो सौ मीटर दूर उसकी बाइक और उसमें उसका मोबाइल भी मिला है। रविवार को सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। युवक की पहचान कर ली गई है।



जानकारी के अनुसार कौशांबी में एक सूखी नहर में प्लास्टिक के बोरे में बंद युवक का शव मिला। उसके सिर में गहरे जख्म थे। युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई है। वह सरायअकिल थाना क्षेत्र के ही ककरहाई का रहने वाला है। पुलिस ने प्लास्टिक का बोरा खोला तो शव का चेहरा खून से लथपथ था। घटनास्थल पर एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह और सीओ चायल अभिषेक सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।

युवक के जेब से मिले की पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुईं शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक खड़ी मिली। उसमें उसका मोबाइल फोन भी था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सुरेंद्र शनिवार की देर रात अपने बड़े भाई से झगड़ा करने के बाद बाइक लेकर घर से निकला था। मृतक के पिता धर्मपाल ने बताया कि सुरेंद्र ने करीब एक वर्ष पहले अपने साले की शादी के लिए अपनी सास को डेढ़ लाख रुपए दिए थे। वह काफी समय से यह रकम वापस मांग रहा था, जिसको लेकर ससुराल पक्ष से उसका विवाद चलता रहता था। घटना के समय मृतक की पत्नी आशा देवी अपने दो बेटों के साथ मायके में थी।

