
दीपावली के दिन विवाद के बाद पहले पत्नी और फिर पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, 4 बच्चे अनाथ
यूपी के बहराइच जिले के नवाबगंज कस्बे के कानी बगिया मोहल्ले की घटना



त्योहार की खुशियां मातम में बदली, मोहल्ले में पसरा मातम
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज कस्बे के कानी बगिया मोहल्ले में दीपावली पर्व पर दम्पती में विवाद हो गया। मामला इतना गहराया कि पहले 28 वर्षीया पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, मंगलवार की सुबह जब लोग रेखा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तो 32 वर्षीय पति मुकेश ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से मोहल्ले में मातम पसर गया। एक ही घर से दो लाशें उठी और उनके चार अनाथ बच्चों को रोते देख सबकी आखें नम हो गईं।



बताया जाता है कि सोमवार को दीपावली के दिन पति-पत्नी में विवाद हुआ। इसके बाद दोपहर रेखा ने घर के छज्जे में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर रेखा के मायके से संतराम और भाई माधव पहुंचे। वह मुकेश पर रेखा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगे। गांववालों ने उन्हें शांत कराया। अब परिवारवाले मंगलवार की सुबह रेखा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे भी मुकेश ने भी घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

सूचना पर पुलिस पहुंची। घटना के बाबत पूछताछ के बाद मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दम्पती के चार बेटे हैं। सबसे बड़े सौरभ ने पुलिस को बताया कि मम्मी और पापा में झगड़ा हुआ। इसके बाद मां ने फांसी लगा ली। रात में नाना और मामा घर आए और पिता के साथ मारपीट की। फिर पिता ने भी फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने महिला के शव को अंतिम संस्कार कर दिया था। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के लोग इस दीपावली की खुशियां मना रहे थे तभी यह घटना हो गई। खुशी के त्योहार पर चार बच्चे सौरभ (12), विवेक (10), विजय (8) और डेढ़ वर्षीय ओम अनाथ हो गए।


