
शादी के 25 साल बाद 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का खुमार, भांजे संग रहने की जिद पर अड़ी, फिर....
चार बच्चों की मां प्रेमी संग कर चुकी थी कोर्ट मैरेज

Updated: Jul 21, 2025, 12:38 IST

WhatsApp Group
Join Now


यूपी डेस्क, भदैनी मिरर। चार बच्चों की मां को शादी के 25 साल बाद इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह दूर के भांजा संग जीने मारने की जिद पर अड़ गई। यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक 40 वर्षीय महिला ने 25 वर्षों के वैवाहिक जीवन और चार बच्चों के बाद अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया।


महिला की शादी 25 साल पहले हुई थी और गौना शादी के तीन साल बाद हुआ था। दोनों दंपति के चार बच्चे हैं – दो बेटियां (20 व 18 वर्ष) और दो बेटे (17 व 10 वर्ष)। पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था, इस बीच महिला की अपने भांजे से नजदीकियां बढ़ीं। प्रेम संबंध के चलते दोनों ने 2024 में चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज कर ली।


इसके बाद महिला अपने प्रेमी भांजे के साथ रहने लगी, लेकिन पति की शिकायत पर पुलिस में मामला पहुंचा और प्रेमी महिला को लेकर भाग गया। फिर कुछ दिन बाद जब दोनों गांव लौटे, तो महिला पति के पास लौट आई। हालांकि तीन दिन पहले वह फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई।
रविवार को दोनों थाने पहुंचे जहां महिला ने कोर्ट मैरिज के कागजात दिखाकर प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद गांव में पंचायत हुई, जिसमें महिला के पति ने उसकी जिद और खुशी को देखते हुए उसे प्रेमी संग भेजने पर सहमति जताई। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि महिला की इच्छा को देखते हुए कोई आपराधिक मामला नहीं बनता।


