‘लुटेरी दुल्हन‘ गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, राजस्थान के युवक की फर्जी शादी कराकर लूट लिया था
राजस्थान के जालौर जिला के पोसाना गांव के अजूबा राम के बेट रमेश कुमार की कराई गई थी शादी

90 हजार रूपये और घटना में प्रयक्त बोलेरो बरामद
लुटेरी दुल्हन रानी, उसकी मां और पति की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को “लुटेरी दुल्हन गैंग” का एक और सक्रिय सदस्य कृष्णानन्द मौय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 90,000 रूपये और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद किया है।

आपको बता दें कि राजस्थान के जालौर जिला के पोसाना गांव के निवासी अजूबा राम के बेट रमेश कुमार द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से की गई शिकायत के आधार पर म्योरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में धारा 316(2), 318(4) बीएनएस का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं पीड़ित के बयान के आधार पर अभियोग में 309(1), 115(2), 352, 351(3) एवं 317(2) धाराओं की वृद्धि की गई। इसी क्रम में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम ने लुटेरी दुल्हन गैंग के सक्रिय सदस्य कृष्णानन्द मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। कृष्णानंद मौर्य सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का निवासी है।



पूछताछ कृष्णानन्द मौर्या ने बताया कि वह “लुटेरी दुल्हन गैंग” का सक्रिय सदस्य है और उसका संगठित गिरोह है। इसमें राजस्थान निवासी राजू माली विवाह हेतु वर पक्ष से संपर्क कर उन्हें झूठे विवाह के बहाने अपने जाल में फंसाता है। गिरोह के सदस्य नकली शादी कर वर पक्ष से मोटी रकम वसूलते है। मौका मिलते ही उनके साथ लूटपाट कर फरार हो जाते हैं। बताया कि उसने अपने साथियों माया घसिया, रानी घसिया व रवि रंजन मौर्या के साथ मिलकर राजस्थान निवासी रमेश कुमार माली पुत्र अजुबा राम के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी विवाह कराया था। 29 अक्टूबर को माया घसिया की बेटी रानी के साथ रमेश माली की नकली शादी बोलेरो में कराई गई।

इसके बाद पीड़ित को छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाकर राबर्ट्सगंज लोढ़ी टोल प्लाजा से आगे हिन्दुआरी के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर 10,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र व चांदी की पायल लेकर फरार हो गए। लूट की रकम में से 5,000 उसने स्वयं रखे और 5,000 और आभूषण माया घसिया व रानी घसिया को दे दिए। उसने स्वीकार किया कि पूर्व में भी यह गिरोह राजस्थान के अन्य व्यक्तियों के साथ इसी प्रकार फर्जी विवाह कर धोखाधड़ी और लूट की घटनाएं कर चुका है। कृष्णानंद को इस कार्य के लिए 95,000 मिले थे। वह छत्तीसगढ़ मार्ग से झारखंड भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पकड़ लिया गया। आरोपित को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, एसआई मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कन्नौजा, रामजीत बिन्द रहे।

पति और मां संग पकड़ी जा चुकी है लुटेरी दुल्हन रानी
गौरतलब है कि म्योरपुर थाने की पुलिस ने एक दिन पहले इसी मामले में लुटेरी दुल्हन, उसकी मां और पति को गिरफ्तार कर लूट के जेवर-नकदी बरामद किये थे। इनके कब्जे से लूट के 9500 रूपये, मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, विवाह के समय पहना गया लाल जोड़ा (साड़ी सहित वस्त्र) बरामद किया था। पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन रानी कुमारी और उसका पति रवि रंजन, रानी की मां माया देवी सोनभद्र जिले के ही म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव के रहनेवाले हैं। अभी इस मामले में एक और आरोपित राजू माली की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


