Movie prime
Ad

तीन करोड़ के गबन के आरोपित को बिहार से किया गिरफ्तार, बनारस ले आई पुलिस

फ्लोर मिल संचालक ने अपने यहां काम करनेवाले अरविंद और दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

Ad

 
cantt
WhatsApp Group Join Now

Ad

फर्जी बिल तैयार कर दो करोड़ का गबन करने का लगाया था आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। आटा मिल कम्पनी से तीन करोड़ रूपये की जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपित अरविंद कुमार केशरी को कैंट थाने की पुलिस भभुआ (कैमूर) बिहार से गिरफ्तार कर ले आई। 35 वर्षीय अरविंद केशरी प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र के चक गरीबदास मामा भांजा का तालाब का रहनेवाला है। मोहनिया जनपद भभुआ (कैमूर) बिहार में राकेश उर्फ डबलू कुमार पटेल के किराये का मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसी क्षेत्र से उसे गुरूवार की शाम गिरफ्तार किया।

Ad
Ad
Ad

पुलिस ने बताया कि फर्म संचालक सुशील कुमार मित्तल ने अपने फर्म में काम करनेवाले अरविंद कुमार और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फ्लोर मिल गनपतराय केवलराम एग्रोगेट एलएलपी की वाराणसी लहरतारा में स्थित ब्रांच में काम करने वाले अरविन्द कुमार व अन्य 02 लोगों के विरुद्ध फर्जी बिल तैयार कर लगभग 03 करोड़ रुपये गबन के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

Ad

मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अरविन्द कुमार केशरी फरार चल रहा था। कैण्ट पुलिस ने साईबर सेल की सहायता से अरविन्द कुमार केशरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई रामकेवल यादव, अभिषेक सिंह, कांस्टेबल राजू शाह, सर्विलांस सेल के बृजेश रहे। 

Ad
Ad