Movie prime
Ad

‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो‘ नारे के साथ आप पार्टी 16 से निकालेगी पदयात्रा

सांसद संजय सिंह की प्रेसवार्ता-कहाकि बीजेपी नेताओं का अहंकार चरम पर

Ad

 
sanjay singh
WhatsApp Group Join Now

Ad

मिर्जापुर के शहीद उद्यान से सारनाथ तक 100 किमी की होगी यात्रा

बेरोजगारी, पेपर लीक, वेतन विसंगति, बुनकरों की समस्याएं उठाई जाएंगी

वाराणसी, भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहाकि ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो‘ नारे के साथ उनकी पार्टी मिर्जापुर से सारनाथ तक करीब 100 किमी पदयात्रा निकालेगी। पदयात्रा 16 से 22 जनवरी तक होगी। वह शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहाकि मिर्जापुर जिले के शहीद उद्यान से चलकर यह यात्रा सारनाथ पहुंचेगी। इस दौरान बेरोजगारी, पिछड़ों से साथ भेदभाव, वेतन विसंगति, बुनकरों की समस्या जैसे तमाम मुद्दे उठाए जाएंगे। 

Ad
Ad
Ad

sanjay singh

उन्होंने कहाकि काशी प्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक में पदयात्रा का निर्णय लिया गया है। सांसद संजय सिंह ने एसआईआर को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एसआईआर के बाद पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार ने जो डेटा जारी किया उसके मुताबिक प्रदेश में कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की ओर से कराए गए एसआईआर में कुल 12 करोड़ 69 लाख मतदाता हैं। दोनों में बड़ा अंतर है। सरकार ने एक करोड़ 26 लाख मतदाताओं का कोई ब्योरा नहीं दिया। 84 से 86 लाख मतदाताओं को बताया कि वो नहीं मिले। बीएलओ ने मनमानी रिपोर्ट लगाई है। यह पूरी लिस्ट गड़बड़ है। आप सांसद ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का केंद्र सरकार को संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए। 

Ad

प्रेसवार्ता में उन्होंने कहाकि वाराणसी पीएम का संसदीय क्षेत्र है और रोजगार यूपी का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। इसलिए पदयात्रा का नारा ‘रोजगार दो सामाजिक न्याय दो‘ तय किया गया है। कहाकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय नही मिलता। रोजगार सेवक, आशा बहुएं, शिक्षा मित्र, अटेवा पेंशन की मांग करनेवाले सब इस सरकार में परेशान हैं। वाराणसी के बुनकरों की समस्याएं हैं। यूपी के नौजवानों को तारीख पर तारीख मिलती है। एक नौकरी निकली पेपर लीक हुआ और हाईकोर्ट से स्टे होता है। फिर युवा दूसरी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करते है। पेपर होता है और फिर लीक हो जाता है। एक के बाद एक पेपर लीक होते रहते हैं। इससे युवा परेशान हैं। हालत यह है कि बहुत से युवाओं ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली। लघु और कुटीर उद्योग चौपट हो गये हैं। सांसद ने कहाकि बीजेपी सरकार शिक्षक भर्ती में पिछड़ वर्ग का आरक्षण खा गई। मैने इस मुद्दे को संसद में उठाया। लखीमपुर में कापरेटिव बैक की भर्ती और बांदा विश्वविद्यालय की भर्ती में पिछड़ों का हक मारा जाता है। पासी समाज के व्यक्ति को मंदिर पर पेशाब चटवाया जाता है। कथावाचक की चुटिया काट ली जाती है। एसआईआर के नाम पर गड़बड़झाला चल रहा है। वोट बचाओ-संविधान बचाओ पार्टी का नारा है।

Ad

sanjay singh

उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग यान योगी सरकार के कर्मचारियों की गणना के मुताबिक यूपी के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में 12 करोड़ 79 लाख वोटर हैं। जबकि ज्ञानेश कुमार के नेतृत्ववाली केंद्रीय चुनाव आयोग की लिस्ट बताती है। कि पूरे यूपी में 12 करोड़ 55 लाख वोटर हैं। ऐसे में एक करोड़ 26 लाख लोग कौन लोग हैं और कहां गये। 84 से 86 लाख लोगों के बारे में बताया कि वह लोग घरों पर मिले ही नही। वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में बीजेपी पार्षद के बेटे के दरोगा को थप्पड़ मारने की घटना पर कहाकि भाजपा नेताओं का अहंकार चरम पर हैं। इंदौर में गंदा पानी पीकर 15 लोग मर गये। वहां के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि यह फोकट की बात है। जबकि वह उसी विभाग के मंत्री हैं और उनकी बड़ी जिम्मेदारी है। आज यूपी के भाजपा नेताओं की दबंगई की अनेक घटनाएं हैं। बीजेपी नेता हैं तो किसी को मारने-पीटने के लिए सक्षम हैं। यदि व्यक्ति विपक्ष का है तो जेल में डाल देंगे। भाजपा के लोगों की करतूत देश की जनता देख रही है। दरोगा का थप्पड़ मार देना कोई आश्चर्य की बात नही है। यूपी के ब्राह्मण विधायकों ने मीटिंग के सवाल पर कहाकि जब उनको लगा कि हमारी बात सरकार और मुखिया द्धारा सुनी नही जा रही है, तो उन्होंने बैठक की। इससे पहले ठाकुर विधायकों ने भी मीटिंग की थी। यह तो सरकार को सोचना चाहिए।   

Ad