
पहले पहनाई माला फिर स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल




रायबरेली। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य उस वक्त हैरान रह गए जब रायबरेली में एक युवक ने अचानक उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब मौर्य एक स्वागत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।


जैसे ही मौर्य मंच पर पहुंचे, समर्थक उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। तभी एक युवक चुपचाप पीछे से आया, पहले उसने भी माला पहनाई और अचानक उनके सिर और गाल पर हमला कर दिया।
आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ा गया
घटना के बाद वहां मौजूद समर्थकों ने हमलावर युवक को फौरन पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि वह युवक अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा था। पुलिस को बीच-बचाव कर दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले जाना पड़ा।


फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह युवक कौन था और उसने हमला क्यों किया।
मौर्य का सीएम योगी पर तीखा हमला
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब पुलिस की मौजूदगी में गुंडे हमला कर रहे हैं, तो सोचिए जहां पुलिस नहीं होती, वहां क्या हाल होता होगा। यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।"

उन्होंने दावा किया कि हमला करणी सेना से जुड़े लोगों ने किया और आरोप लगाया कि “योगी जी की बिरादरी के लोग कानून तोड़ने की छूट के साथ घूम रहे हैं।”
ठाकुर होना यूपी में कानून तोड़ने का लाइसेंस बन चुका है – मौर्य
मौर्य ने अपने बयान में कहा कि यूपी में जाति विशेष को कानून से ऊपर माना जा रहा है। "ठाकुर होना जैसे कानून तोड़ने का लाइसेंस बन गया है।उन्होंने इसे प्रदेश में 'जंगलराज' की पराकाष्ठा करार दिया और सवाल उठाया कि अगर पुलिस के सामने यह सब हो सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी?
#BREAKING | स्वामी प्रसाद पर हमला करने वाले आरोपी युवक की समर्थकों ने की पिटाई @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc #BreakingNews #SwamiPrasadMaurya #Raebareily #Slapped #SwamiPrasadMauryaAttacked pic.twitter.com/7uffDdI9zT
— ABP News (@ABPNews) August 6, 2025

