प्रेम विवाह का दुखद अंत: ससुराल की चौखट पर पति ने जहर खाकर दे दी जान, पत्नी ने कर लिया दरवाजा बंद
परिवार का इकलौता बेटा था विक्रम, ढाई साल पहले रिया से किया था प्रेम विवाह
शादी के बाद से ही ससुरालवालों को दिखाने लगी तेवर, पति को भी करने लगी थी परेशान
वाट्सएप चैट पर लिखा-धोखेबाज हो, भूल जाओ मुझे, तुम्हारे नाम से भी नफरत हो गई है
कानपुर। कानपुर में प्रेम विवाह के ढाई साल बाद युवक विक्रम की जिंदगी का अंत हो गया। घर से जेवर और नकदी लेकर मायके गई पत्नी रिया को मनाने युवक जब ससुराल पहुंचा तो पत्नी ने उसे अंदर नही बुलाया। इससे नाराज युवक ने उसके सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पति को जहर खाते देख उसकी मदद करने के वजाय उसने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बावजूद युवक खुद आटो चलाते घर पहुंचा। परिवारवाले उसे अस्पताल ले गये लेकिन उसकी जान नही बच सकी। विक्रम अपने परिवार को इकलौता बेटा था। प्रेम विवाह का अंत और पत्नी की बेवफाई के किस्से गांव में चर्चा का विषय बने हुए हैं। विक्रम के पिता जय कुमार ने बताया कि पत्नी की हरकतों से तंग आकर बेटा चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। उन्होंने बेटे की मौत के लिए बहू को जिम्मेदार ठहराया और चकेरी थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता के आनंद विहार निवासी राजमिस्त्री जय कुमार का 25 वर्षीय इकलौता बेटा विक्रम अपना ऑटो चलाता था। ढाई साल पहले बेटे ने रामादेवी क्षेत्र में रहने वाली रिया से प्रेम विवाह किया था। शादी के एक माह बाद ही बहू ससुरालवालों को प्रताड़ित करने लगी। परिवार में कलह देख विक्रम पत्नी रिया को साथ लेकर दामोदर नगर में किराये का कमरा लेकर रहने लगा। लेकिन वहां भी वह रिया ने बेटे को चैन से रहने नही दिया और उसके साथ मारपीट करने लगी। पिता ने बताया कि मैं अपने बेटे से बात नही कर पाता था। उसने बेटे के फोन पर मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया था। घर में 22 नवंबर को बेटी की शादी थी तो रिया ने बहन की शादी मे भी विक्रम को आने नही दिया। फिर 23 नवंबर को रिया घर से जेवर-नकदी लेकर मायके चली गई। बुधवार को विक्रम पत्नी को मनाने ससुराल रामादेवी गया। रिया ने उसे देखा लेकिन अंदर नहीं बुलाया।



इससे क्षुब्ध होकर विक्रम ने उसके सामने ही जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो रिया ने मदद करने के वजाय दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद बिगड़ते हालत के बावजूद विक्रम अपना ऑटो लेकर घर आया। तबतक उसकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। परिजन उसे कांशीराम अस्पताल और फिर एलएलआर अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पिता जय कुमार ने चकेरी थाना में तहरीर दी। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर नौबस्ता थाने को ट्रांसफर कर दिया है। पत्नी रिया की हरकतों के बारे में बताते हुए परिवारवालों ने विक्रम और उसकी पत्नी के बीच वाट्सएप चैट दिखाए। उसमें रिया ने विक्रम पर अभद्र टिप्पणी की थी। रिया ने लिखा था कि हमे भूल जाओ, तुम्हारे जैसा धोखेबाज मुझे नही चाहिए। तुम्हारे नाम से भी नफरत हो गई है। विक्रम ने जवाब दिया था कि ठीक है अपनी लाइफ जी लो। इसके अलावा और भी कई चैट दिखाये गये। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

