
दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, यात्री कूदकर बचे
जौनपुर में डीजल टैंक से रिसाव के कारण लगी आग, 14 यात्रियों ने चलती बस से कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू




जौनपुर, भदैनी मिरर। एक दर्दनाक और सनसनीखेज़ हादसा उस वक्त टल गया जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। यह हादसा जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब बस के डीजल टैंक में रिसाव के चलते अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई।


गनीमत रही कि बस में सवार सभी 14 यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग की भयावहता इतनी थी कि पास की सड़क किनारे बनी एक गुमटी दुकान भी चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सिकरारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। साथ ही, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।


फायर ऑफिसर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि, “डीजल टैंक से रिसाव के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।”
इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए और दमकल की कार्रवाई को देखने लगे।

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों के सामान के जलने की आशंका जताई जा रही है।


