Movie prime
Ad

सीएम योगी से मिला पत्रकारों का दल, नि:शुल्क चिकित्सा, पेंशन समेत कई मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र

Ad

 
yogi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में कल सोमवार को पत्रकारों का एक दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मिला। पत्रकारों से जुड़े कई विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई। पत्रकारों के आवास व नि:शुल्क चिकित्सा जैसे कुछ विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। 

Ad
Ad

..

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हितों से जुड़ी समसस्याओं के निराकारण का आश्वासन दिया। प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने, पत्रकारों को अनुदान पर प्लाट और फ्लैट उपलब्ध कराने और एसजीपीजीआई में पत्रकारों के इलाज के लिए 25 लाख रूपये की धनराशि को बढ़ाकर 50 लाख कराने की मांग रखी गयी।
life line hospital

Ad
Ad

इसके अलावा समाचार पत्रों की विज्ञापन दरें और विज्ञापन मान्यता समिति का भी गठन के लिए बात रखी गयी। इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणी के समाचार पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन जारी किए जाते रहे हैं उनकी सूचीबद्धता एक निश्चित न्यूनतम दर पर की जाती है। अतः सूचीबद्धता के लिए समाचार पत्र की प्रसार संख्या, नियमितता तथा लोकप्रियता के आधार पर विज्ञापन दरें बढ़ाई जाएं।
 
इसी क्रम में हम यह भी माँग करते हैं की प्रेस मान्यता समिति की भाँति विज्ञापन मान्यता समिति का भी गठन किया जाए। यह परम्परा पूर्व में रही है।
फोटो जर्नलिस्ट के लिए विधायक निवास दारुलशफा ए ब्लॉक- 66 में आवन्टित कार्यालय  किराया जमा कराकर उसकी मरम्मत एवं साज-सज्जा कराई जाए ताकि फोटो जर्नलिस्ट उक्त कक्षा का संक्षिप्त सदुपयोग कर सकें। इसके राज्य संपति विभाग के रिक्त करीब तीन दर्जन से अधिक आवासों को सम्मानित पत्रकारों को आवंटित करने की बात की गयी।

Ad

Navneeta

इस अवसर पर मुख्यमंत्री से मिलने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बृजनन्दन राजू ने मुख्यमंत्री को स्वलिखित 'जनता सर्वोपरि' और 'स्वर्णिम भारत' की ओर पुस्तक भेंट की। भारत सिंह के नेतृत्व में सर्वेश सिंह, बृजनन्दन राजू, पदमाकर पाण्डेय, अरूणव सिन्हा, अनूप चतुर्वेदी, अशोक मिश्रा, सुरेश सिंह, डा. सत्येन्द्र त्रिपाठी, आशीष मौर्य और अनूप मिश्र मुख्यमंत्री से मिले।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB