Movie prime
Ad

up के मीट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग समेत मल्टी एजेंसी टीम के छापे, मचा हड़कम्प

सम्भल, बरेली, हापुड और गाजियाबाद में एक साथ छापे, 70 गाड़ियों से पहुंचे 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी

Ad

 
INCOM TAX CHHAPA
WhatsApp Group Join Now

Ad

बरेली में मारिया फ्रोजन के स्लॉटर हाउस पर छापा, कर्मचारियों के फोन जब्त

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सोमवार तड़के अचानक मीट कारोबारियों की शामत आ गई। इनकम टैक्स विभाग सहित मल्टी-एजेंसी टीम अचानक हुई बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बरेली, संभल और हापुड़ में मीट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग, जीएसटी, ईडी और सीबीआई की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। लगभग 70 वाहनों से 100 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों का काफिला अलग-अलग शहरों में पहुंचा और एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी। छापेमारी टीम दिल्ली से पहुंची थी। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन मीट कारोबारियों का नेटवर्क सिर्फ यूपी के अलावा हिमाचल समेत तीन राज्यों में फैला हुआ है। इंडियन फ्रोजन फूड की शाखाओं पर भी नजर रखी जा रही है।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार संभल जिले में इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के मालिक हाजी इमरान और हाजी इरफान के आवासों और फैक्ट्रियों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की। दोनों भाइयों का कारोबार करीब एक हजार करोड़ रुपये का है। टीम ने उनकी फैक्ट्री, दफ्तर और चार कर्मचारियों के घरों पर भी एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा बरेली में आयकर टीम ने शकील कुरैशी के ‘मार्या फ्रोजन’ स्लॉटर हाउस पर छापा मारा। शकील कुरैशी के बिल्डिंग में संभल का इंडियन फ्रोजन फूड चलता है। टीम ने यहां दस्तावेजों और खातों की गहन जांच कर रही है। उधर, टीम ने हापुड़ में मीट कारोबारी हाजी यासीन के पुराने घर और ऑफिस पर छापे मारे। हाजी यासीन की गाजियाबाद स्थित मीट फैक्ट्री से भी दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त दाना कारोबारी असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग के आवासों पर भी छापेमारी की गई। 

Ad

आपको बता दें कि संभल में कोतवाली क्षेत्र के चिमयावली गांव स्थित इंडियन फ्रोजन फूड की फैक्ट्री, हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ा में हाजी इरफान के आवास, आवास विकास कॉलोनी, श्रीनगर रोड और अन्य तीन ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। टीम ने डिजिटल डिवाइस, अकाउंट बुक्स और कैश ट्रांजेक्शन से जुड़े रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं। कार्रवाई के दौरान स्लाटर हाउस के कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए। मारिया फ्रोजन के प्रबंधन के फोन बंद थे। मारिया फ्रोजन फर्म के एक अधिकारी का कहना है कि हमारे यहां सीधे तौन पर छापा नही पड़ा है। छापा इंडिया फ्रोजन मीट कारोबारी के यहां छापा पड़ा है। उसकी पैकजिंग बरेली भी होती है। इसलिए टीम बरेली के भी स्लॉटर हाउस और पैकजिंग यूनिट फर्मों पर जांच कर रही हैं। इससे पहले वर्ष 2022 में भी मीट कारोबारी हाजी शकील कुरैशी के लखनऊ, बरेली और उन्नाव स्थित ठिकानों पर आयकर टीम ने छापामारी की थी। उस समय 1200 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का मामला सामने आया था। इसके बाद मामले की अग्रिम जांच के लिए आयकर विभाग ने रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेज दी थी।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB