Movie prime
Ad

प्रेमी ने बांका से मारकर 45 वर्षीया प्रेमिका की कर दी हत्या, मौके से भाग निकला

पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में पुरैना गांव में सनसनीखेज वारदात

Ad

 
hatya
WhatsApp Group Join Now

Ad

महिला मनजीत कौर के पति की हो चुकी है मौत, पांच साल से साथ रह रहा था मुकेश

सम्पत्ति विवाद और रिश्ते में कड़वाहट को कारण मानकर जांच कर रही पुलिस

पीलीभीत। पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में पुरैना गांव निवासी विधवा महिला मनजीत कौर (45) की उसके प्रेमी मुकेश ने बांका से हमला कर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव घर में मिला। हत्या का आरोप महिला के प्रेमी पर है। घटना के बाद से वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई  हैं। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह घटना थाना क्षेत्र के शारदा डैम की तलहटी में स्थित पुरैना ताल्लुके महाराजपुर गांव में हुई।

Ad
Ad
Ad

पुलिस के अनुसार मनजीत कौर के पति सुवेग सिंह की वर्ष 2016 में मौत हो गई थी। मंजीत करीब पिछले पांच वर्ष से क्षेत्र के नलडेंगा गांव निवासी मुकेश के साथ रह रही थी। मंजीत और मुकेश दोनों कुछ समय के लिए काम के सिलसिले में हल्द्वानी भी रहे। रविवार की सुबह साढ़े सात बजे मुकेश ने बांके और हथौड़े से महिला के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद प्रेमी मुकेश भाग निकला। कुछ देर बाद आसपास के लोगो को घटना की जानकारी हुई तो सनसनी फैल गई।

Ad

सूचना पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंची। थाना प्रभारी अशोक पाल सिंह ने बताया कि हत्यारोपित की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। मंजीत कौर की हत्या की आरम्भिक जांच में पता चला कि महिला का उसके प्रेमी मुकेश से कई दिनों से विवाद चल रहा था। महिला ने अपनी बेचकर नया घर बनाना शुरू कर दिया था। इससे दोनों में तनाव और बढ़ गया था। पुलिस संपत्ति विवाद और रिश्ते में कड़वाहट को हत्या का कारण मानकर जांच कर रही है। महिला के तीन पुत्र हैं। इनमें दो बड़े बेटे कानपुर में नौकरी करते हैं और छोटा बेटा अपनी बहन के साथ पंजाब स्थित ससुराल में रहता है। एक पुत्री की शादी हो चुकी है। वारदात की सूचना पर परिजन भी पहुंच गये। 
 

Ad
Ad