UP में 6 आईएएस अफसरों का तबादला, दो जिलों के अधिकारी भी बदले




यूपी,भदैनी मिरर। शासन ने एक बार फिर रविवार को 6 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादला सूचि रविवार को जारी की गई है। सूचि के मुताबिक दो दो जिलों में नगर आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) भी शामिल है। सूचि के मुताबिक आईएएस अफसर अविनाश कृष्ण सिंह प्राविधिक शिक्षा यूपी के महानिदेशक के साथ ही ही उसी विभाग के सचिव के पद का प्रभार देखेंगे। प्राविधिक शिक्षा यूपी के सचिव रहे ए. दिनेश कुमार को विशेष सचिव गृह विभाग यूपी बनाया गया है।

कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव रहे बृजराज सिंह यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद् लखनऊ बनाया गया है। नगर आयुक्त अलीगढ विनोद कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग यूपी बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव रहे प्रेम प्रकाश मीणा को नगर आयुक्त अलीगढ बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद रही कृति राज को मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव बनाया गया है।


