

UP में युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले: 3 दिन में 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, सपनों को लगेंगे पंख
पूर्वांचल के युवाओं में जबर्दस्त उत्साह, वाराणसी का शानदार रोजगार रिकॉर्ड, रोजगार संगम पोर्टल पर करें ऑनलाइन पंजीकरण

Updated: Aug 25, 2025, 19:36 IST

WhatsApp Group
Join Now
26 से 28 अगस्त तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ
देश-विदेश की कंपनियां होंगी शामिल, AI और डिजिटल स्किल्स पर रहेगा फोकस
वाराणसी, भदैनी मिरर। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए योगी सरकार एक बड़े आयोजन की तैयारी में है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक तीन दिवसीय ‘रोजगार महाकुंभ-2025’ का आयोजन होने जा रहा है। इस महाकुंभ का लक्ष्य है— 50 हजार युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी उपलब्ध कराना।


पूर्वांचल के युवाओं में उत्साह, वाराणसी का शानदार रिकॉर्ड
इस आयोजन को लेकर पूर्वांचल के युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। सहायक निदेशक सेवायोजन (वाराणसी मंडल) मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक वाराणसी में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 97,337 से अधिक युवाओं को देश-विदेश की कंपनियों में जॉब ऑफर मिल चुके हैं।



देश-विदेश में नौकरी के अवसर
रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दी कि इस बार रोजगार महाकुंभ के जरिए युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात, जापान, जर्मनी और सऊदी अरब जैसे देशों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, भारत की नामी-गिरामी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब पाने का मौका मिलेगा।


एआई और डिजिटल स्किल्स पर रहेगा खास फोकस
इस बार का रोजगार महाकुंभ युवाओं के लिए और भी खास होगा क्योंकि इसमें एआई प्रशिक्षण मंडप की व्यवस्था की गई है। यहां उद्योग विशेषज्ञ युवाओं को डिजिटल कौशल और एआई आधारित नौकरियों के लिए ट्रेनिंग देंगे। साथ ही रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी के जरिए भविष्य की रोजगार संभावनाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन?
रोजगार महाकुंभ-2025 में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा रोजगार संगम पोर्टल (https://rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं। यह आयोजन उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो एक ही जगह पर कई कंपनियों के इंटरव्यू देकर अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते हैं।
युवाओं की राय
वाराणसी निवासी यशवंत पाल का कहना है, “सरकार युवाओं को एक ही मंच पर नौकरी पाने का अच्छा मौका दे रही है। जिन युवाओं को कंपनियों की जानकारी नहीं होती थी, अब उन्हें एक ही जगह पर अवसर मिलेगा।”
वहीं, शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा, “यह पहल सराहनीय है। सरकार नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों को एक छत के नीचे लेकर आई है, जिससे युवाओं को भटकना नहीं पड़ेगा।”

