
लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस और मारूति वैन में भीषण टक्कर, 5 की मौत, कई घायल
सीतापुर हाईवे पर नहर मोड़ पर हुआ हादसा, आमने-सामने हुई टक्कर



रफ्तार की भेंट चढ़ गईं जिंदगियां, सात की हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार की सुबह करीब 6 बजे सीतापुर हाईवे पर हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। यहां बड़ी नहर मोड़ के पास रोडवेज बस और मारुति वैन की आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर में एक बालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।


जानकारी के अनुसार, मारूति वैन सीतापुर से लखीमपुर की ओर जा रही थी। जबकि लखनऊ डिपो की रोडवेज बस लखीमपुर से सीतापुर की तरफ जा रही थी। बड़ी नहर मोड़ पर बस और वैन की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना के दौरान वैन करीब दस फुट तक घिसटती गई। वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में वैन चालक पिपरिया निवासी सुनील और आगे की सीट पर बैठे दो यात्रियों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाकी लोगों को बाहर निकाला।

आसपास के लोगों ने बताया कि मारूति वैन बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही सीटों के बीच फसे यात्रियों को निकाला। वैन में 15 लोग सवार थे जिनमें 3 बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। इनें घनपुर नौरगाबाद के रहनेवाले सलमान अली, उनकी पत्नी निशा, ईसानगर के सर्वेश कुमार, पढ़ुआ निवासी शारदा प्रसाद, सैदापुर सडौंना के संजय यादव और पिपराकोठी की पुष्पा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


