Movie prime
Ad

वारंट B पर लाये गये कफ सिरप तस्करी कांड के 5 आरोपित, सोनभद्र न्यायालय में किये गये पेश

गाजियाबाद की जेल में बंद थे आरोपित, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा 

Ad

 
court
WhatsApp Group Join Now

Ad

मध्य प्रदेश के एक और चार गाजियाबाद के रहनेवाले हैं, नकली बिलिंग और फर्जी लेन-देन का है आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी के एक बड़े मामले में सोनभद्र पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने गाजियाबाद से गिरफ्तार पांच आरोपितों को आज, 8 दिसम्बर को सोनभद्र न्यायालय में पेश किया। अदालतन ने इन पांचों को 14 दिन अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक कुल 12 आरोपित एसआईटी की गिरफ्त में आ चुके हैं। गाजियाबाद से सौरभ त्यागी, शादाब, शिवाकांत उर्फ शिव, संतोष भड़ाना, अंबुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपू यादव और सुशील यादव को गिरफ्तार किया गया था। 

Ad
Ad
Ad

सोनभद्र कोर्ट में पेश किये गये आरोपितों में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जरवा गांव के सुशील यादव,  गाजियाबाद के इंद्रापुरम, ट्रांस हिंडन क्षेत्र के मकनपुर के सौरभ त्यागी, गढ़ी माजरा के संतोष भड़ाना, कैला भट्ठा चौक के शादाब और इंद्रापुरम के शिवकांत उर्फ शिव हैं। यह पांचों गाजियाबाद जेल में बंद थे। सोनभद्र पुलिस इन्हें वारंट बी पर ले आई और अदालत में पेश किया। यह आरोपित सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में नकली बिलिंग और फर्जी लेनदेन के माध्यम से कोडाइन-आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी में शामिल थे।

Ad

जांच में मुख्य स्टॉकिस्ट ’शैली ट्रेडर्स’ के खातों में पिछले दो वर्षों में करीब 425 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है। इसके बाद लगभग 30 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। सिंडिकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल अभी भी फरार है। माना जा रहा है कि वह विदेश भाग गया है। लेकिन उसके दिल्ली या लखनउ में किसी सफेदपोश के संरक्षण में रहकर अपने बचाव के इंतजाम करने की चर्चा है। जबकि उसके पिता भोला जायसवाल को हाल ही में कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि इस मामले में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और शुभम के दो करीबी विशाल जायसवाल, बादल आर्य, अमित सिंंह टाट गिरफ्तार किए गए हैं। 

Ad
Ad