Movie prime
Ad

कोहरे का कहर-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 10 गाड़ियां आपस में टकराईं, बस चालक समेत दो की मौत

सात लोग घायल, यूपीडा की टीम और पुलिस पहुंची, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Ad

 
hadsa
WhatsApp Group Join Now

Ad

हादसे के बाद लगा पांच किमी लंबा जाम, क्रेन से हटवाए गये क्षतिग्रस्त वाहन 

उन्नाव। कड़कड़ाती ठंड के बीच अब कोहरे का कहर शुरू हो गया। रविवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण बेहटा मुजावर क्षेत्र में निर्माणाधीन इंटरचेंज के पास एक के बाद एक 10 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कंटेनर में स्लीपर बस के पीछे से टकराने से राजस्थान के धौलपुर निवासी चालक जितेंद्र (50) व आसीवन क्षेत्र के रोलिया मोहिद्दीनपुर के रामजी (20) की मौत हो गई। जबकि रामजी की मां व बस के कंडक्टर हरिओम समेत सात लोग घायल हो गए।

Ad
Ad
Ad

हादसे की सूचना के बाद यूपीडा टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को बांगरमऊ व औरास सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगभग पांच किमी लंबा जाम लग गया था। यूपीडा व पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर आवागमन शुरू कराया। हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त रायबरेली के रजिस्ट्रेशन नंबर की कार में एसपी सिटी बुलंदशहर व एसपी सिटी कानपुर देहात के पिता कमलेश चौधरी बैठे थे। लेकिन वह बच गए। पुलिस ने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से सवाधानी बरतने और हाइवे पर तेज रफ्तार से बचने की सलाह दी है।

Ad
Ad