Home यूपी UP-STF और दिल्ली की स्पेशल सेल ने वांटेड मटका को किया ढ़ेर, अक्टूबर में किया था डबल मर्डर

UP-STF और दिल्ली की स्पेशल सेल ने वांटेड मटका को किया ढ़ेर, अक्टूबर में किया था डबल मर्डर

by Bhadaini Mirror
0 comments

उत्तर प्रदेश, भदैनी मिरर। यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस के 50 हजार के वांटेड अनिल उर्फ सोनू मटका को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ मेरठ-दून एनएच पर वेदव्यासपुरी में हुआ. सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-NCR में कई केस दर्ज थे. सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर था. सोनू मटका के खिलाफ लूट, हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे. यह दिल्ली, उत्तर प्रदेश में वारदातों को अंजाम देता था.

अनिल उर्फ सोनू मटका दिल्ली में पिता- पुत्र की अक्टूबर माह में डबल मर्डर किया था. तभी से दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश थी. दिल्ली पुलिस ने यूपी- एसटीएफ से सहयोग मांगा. दोनों ने संयुक्त रुप से कार्य कर रहे थे. सूचना मिली कि अनिल उर्फ सोनू मटका मेरठ-दून एनएच पर वेदव्यासपुरी में आ रहा है. सूचना मिलते ही UPSTF की मेरठ यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. गोली लगते ही सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सोनू के पास से 30 बोर एक पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment