उत्तर प्रदेश, भदैनी मिरर। संभल पुलिस ने पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल करने वाले युवक को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल को लेकर पाकिस्तानी मौलाना से युवक ने बात की थी.


एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा के संबंध में एक युवक द्वारा पाकिस्तानी मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से बात करने वाले मोहम्मद आकिल को गिरफ्तार किया गया है. यह संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नसरुल्लापुर का निवासी है. इसके मोबाइल को कब्जे में लेकर चैट प्राप्त की गई है.

पाकिस्तान कनेक्शन की हो रही जांच

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि मोहम्मद आकिल के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. मोहम्मद आकिल ने हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की सलाह ले रहा था. यह पाकिस्तानी मौलवी से किस तरह संपर्क में आया यह जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि मोहम्मद आकिल हिंसा में किस तरह शामिल रहा.



बता दें, 24 नवंबर को शाही मस्जिद सर्वेक्षण का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच टकराव हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे. अब तक पुलिस ने 70 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.


