Home वाराणसी UP सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, बोले – उनके दादा फारसी थे और माता क्रिश्चियन

UP सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, बोले – उनके दादा फारसी थे और माता क्रिश्चियन

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में संसद में राहुल गांधी के भाषण को लेकर विवादित बयान दे दिया. राहुल गांधी के हिंदुओं वाले बयान पर दयाशंकर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के परदादा फारसी थे, राहुल की माता जी क्रिश्चियन हैं. यदि राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट हो तो वह मिक्स है.

Ad Image
Ad Image

दयाशंकर सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा कि राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट हुआ तो उसमे फारसी, क्रिश्चियन, और मुस्लिम भी निकलेगा. आगे कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू नही है तो क्या राहुल गांधी हिंदू हैं? पहले वह यह बताएं कि वह क्या है?

Ad Image

कानून सबके लिए बराबर

Ad Image

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पेपर लीक मामले में सुभासपा के जखनिया से विधायक बेदीराम पर लग रहे आरोपों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. दयाशंकर सिंह ने कहा कि कानून सबके लिए एक है. ये सपा और बसपा की सरकार नही है. उनकी सरकार में कानून के रक्षक को ही समाजवादी के गुंडे घसीटते थे. दम है तो आज पुलिस के किसी सिपाही को भी कोई हाथ लगाकर दिखा दे.
उन्होंने अयोध्या में हार को लेकर कहा कि यह सच है कि हम हारे. अयोध्या में राष्ट्रवाद कमजोर हुआ है और जातिवाद हावी हो गया है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment