Home यूपी UP : सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व की शुभकामनाएं, बोले- यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक

UP : सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व की शुभकामनाएं, बोले- यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ,भदैनी मिरर। देश के विभिन्न भागों में मकर संक्रांति (makar sankranti) का विशिष्ट पर्व विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व (khichdi festival) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. इस वर्ष मकर संक्रांति इसलिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पर्व पर महाकुम्भ प्रयागराज-2025 का प्रथम अमृत स्नान सम्पन्न होने जा रहा है.

Ad Image
Ad Image

ज्ञातव्य है कि सम्पूर्ण भारत में मकर संक्रांति विभिन्न रूपों में मनायी जाती है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में इसे खिचड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण हो जाते है. उत्तरायण को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की राशि में हुआ परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का द्योतक है. यह सर्वविदित है कि प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतना एवं कार्यशक्ति में वृद्धि होती है। इसलिए पूरे भारतवर्ष में इस अवसर पर लोग विविध रूपों में सूर्यदेव की उपासना करते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों एवं सरोवरों में स्नान, पूजा-अर्चना तथा दान का विशेष महत्व है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment