Home वाराणसी UP: कार से घर जा रहे व्यवसायी को बदमाश ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर, पुलिस धड़पकड़ में जुटी

UP: कार से घर जा रहे व्यवसायी को बदमाश ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर, पुलिस धड़पकड़ में जुटी

by Bhadaini Mirror
0 comments

जौनपुर। दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई को उन्ही के कार में बैठा बदमाश गोली मारकर फरार हो गया. घटना चंदवक थाना‌ क्षेत्र के बजरंगनगर कोइलारी मार्ग की बताई जा रही है. व्यापारी की अइलिया गांव के सामने दुकान है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक को लहूलुहान देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए. व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Ad Image
Ad Image

क्षेत्र के चकरा गांव निवासी सराफा व्यवसायी 26 वर्षीय विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन की कोइलारी बाजार में सराफा की दुकान है. वह रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर अपनी कार से घर आ रहे थे बीच रास्ते बदमाश कहा उनकी गाड़ी में बैठा पता नहीं चल पाया. वह अइलिया गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बदमाश  गोली मारकर गाड़ी से उतर भाग गया. ग्रामीण भागते हुए बदमाश को देख कर गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि ड्राइविंग सीट पर युवक लहूलुहान पड़ा है. पहचान होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी होने एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा,कोतवाली केराकत संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त ,बजरंगनगर राजेश राम सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment