Home वाराणसी सपा कार्यकर्ताओं का चाइनीज मांझे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, हवन कुंड में मांझे को जलाकर जताया विरोध

सपा कार्यकर्ताओं का चाइनीज मांझे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, हवन कुंड में मांझे को जलाकर जताया विरोध

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खतरनाक चाइनीज मांझे के खिलाफ एक अनोखी पहल शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों से आगाह करना और इसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाना है। इसके तहत, आज कार्यकर्ताओं ने पांडेयपुर चौराहे पर हाथों में विरोध संदेश लिखी तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image

प्रदर्शन के दौरान, चाइनीज मांझे को आग के हवाले कर हवन-पूजन किया गया। सपा नेता दीप चंद गुप्ता ने कहा कि जब तक चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पूरी तरह बंद नहीं हो जाता, तब तक वे बनारस के हर प्रमुख चौराहे और स्थान पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

Ad Image
Ad Image

वहीं, सपा नेता आयुष गुप्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि काशी में विरोध के बावजूद कुछ दुकानदार चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अभियान के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने तख्तियों के माध्यम से लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक किया।

Ad Image
Ad Image

उन्होंने आगे कहा, यह अभियान पूरे शहर में रोजाना चलाने की योजना है। तख्तियों पर लिखे स्लोगनों के जरिये लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और सरकार से चाइनीज मांझे पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment