वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पानी टंकी के सामने होटल निर्माण के लिए हो रहे बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी दरकने की घटना में अब तक दो मजबूरों की मौत हो गई है. अब तक भेलूपुर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकी है. भेलूपुर पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर ठेकेदार गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को अलीनगर (चंदौली) के निजी अस्पताल लेकर चला गया. जबकि बीएचयू ट्रामा सेंटर घटनास्थल से नजदीक था. उधर, वीडीए की टीम भी जांच में जुट गई है.
बता दें, रीनू पाण्डेय, गौरव पाण्डेय एवं नितीनकान्त पाण्डेय ने व्यवसायिक सह आवासीय निर्माण हेतु बेसमेन्ट+ भूतल+3 तल का मानचित्र वीडीए से स्वीकृत करवाया था. उन्होंने इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को दी थी. बीते बुधवार को निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. अचानक मिट्टी दरकने से 11 मजदूर दब गए थे. जिसमें मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के कौआसाथ निवासी मजदूर बबलू की उसी दिन मौत हो गई थी. जबकि मजदूर प्रकाश की मौत बृहस्पतिवार को चंदौली के अलीनगर क्षेत्र के गोधना स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वहीं, एक अन्य मजदूर मिर्जापुर का ही मुन्ना चंदौली के अलीनगर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस भी पहुंची. ठेकेदार मृत मजदूर और घायलों को लेकर चंदौली कैसे चला गया, इसको लेकर भेलूपुर पुलिस अनभिज्ञ बनी रही. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिला है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.