85
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी जोन गौरव वंशवाल ने एक बार फिर दो चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. भदैनी हत्याकांड के बाद से लगातार चर्चा में रहे दरोगा राहुल मौर्या का गैर जनपद स्थानांतरण होने से चौकी प्रभारी अस्सी से हटाकर थाने से अटैच कर दिया है. वहीं, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध रहे दिगम्बर उपाध्याय को चौकी प्रभारी अस्सी का प्रभार दिया है.
डीसीपी ने थाना लंका पर तैनात रहे दरोगा अनुजमणि तिवारी को चौकी प्रभारी दशाश्वमेध बनाया है. काशी जोन में रहे दरोगा गजराज भारती का थाना दशाश्वमेध पर किया गया स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें एसएसआई जैतपुरा बनाया है. थाना जैतपुरा पर तैनात दरोगा महेंद्र यादव को महिला थाने से अटैच किया गया है.