Home वाराणसी लापरवाही बरतने वाले दो चौकी प्रभारी निलंबित, CP बोले -सुधार जाए नहीं तो खैर नहीं!

लापरवाही बरतने वाले दो चौकी प्रभारी निलंबित, CP बोले -सुधार जाए नहीं तो खैर नहीं!

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पूरे फॉर्म में है. दो थानेदारों और एक चौकी इंचार्ज को निलंबित करने और 15 थानों पर नए प्रभारी भेजने के बाद मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने दो चौकी प्रभारियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की.

Ad Image
Ad Image

10 दिनों का मिली थी मोहलत

शासन स्तर से आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण हेतु 15 दिवस की समय सीमा तय की गई थी. उसके बाद पुलिस कमिश्नर ने शिकायतों के निस्तारण हेतु 10 दिवस का समय निर्धारित किया था. जिससे उच्चाधिकारियों द्वारा शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच की जा सके व शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जा सके. समीक्षा के दौरान पाया गया कि चौकी प्रभारी भीटी (रामनगर) दरोगा जय प्रकाश सिंह और चौकी प्रभारी मच्छोदरी (आदमपुर) नवीन चतुर्वेदी के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न कर अनावश्यक रुप से लंबित रखा गया. जनता की शिकायतो के निस्तारण मे रुचि न रखने एवं शासन द्वारा निर्गत निर्देशो का सम्यक अनुपालन न करते हुए इनके द्वारा लापरवाही बरती गई। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा इनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करते हुए बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अन्य थानाध्यक्षों और दरोगाओं को कड़े निर्देश देते हुए जनता से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक कार्यवाही न करने पर लापरवाह दरोगाओं को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment