Home वाराणसी दो इंस्पेक्टरों को मिली नई तैनाती, राजीव सिंह संभालेंगे साइबर क्राइम थाने का प्रभार

दो इंस्पेक्टरों को मिली नई तैनाती, राजीव सिंह संभालेंगे साइबर क्राइम थाने का प्रभार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रभारी साइबर क्राइम थाने की कमान इंस्पेक्टर राजीव सिंह को दिया है. राजीव सिंह अब तक एएचटीयू के प्रभारी रहे.पिछले दिनों कमच्छा पर भोर में स्वर्ण व्यापारी पिता-पुत्र को गोली मारकर सोने के आभूषण लूटने के मामले में निलंबित हुए तत्कालीन इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला की जगह साइबर क्राइम थाने के प्रभारी रहे विजय नारायण मिश्र को भेलूपुर थाने का प्रभारी बना दिया था.

Ad Image
Ad Image

वहीं, निलंबित हुए विजय कुमार शुक्ला का निलंबन वापस होने के बाद उन्हें एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है. बता दें, इंस्पेक्टर राजीव सिंह लंबे समय तक थानों की कमान होल्ड किए थे. राजीव सिंह को सीपी ने क्राइम मीटिंग में ही जनता से दुर्व्यवहार की शिकायत प्राप्त होने पर उन्हें प्रतीक्षारत किया है. उनकी जगह पर एएचटीयू प्रभारी रहे निरीक्षक दयाशंकर सिंह को कोतवाली का प्रभारी बना दिया था।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment