वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 1 पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई, जबकि उनके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी नेवादा निवासी 35 वर्षीय राम विलाश और 28 वर्षीय महताब, साथ ही ठठरा के जय प्रकाश विश्वकर्मा तीनों फर्नीचर का काम करते थे। जय प्रकाश ने बताया कि वे सारनाथ में काम करने के बाद शाम को एक ही बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड फेज 1 पर प्रतापपट्टी क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर चालक सड़क पार कर रहा था। ट्रैक्टर को देख बाइक चला रहे महताब ने बाइक का संतुलन खो दिया, जिससे बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया राम विलाश और महताब को कुचलते हुए आगे निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जय प्रकाश किसी तरह बच गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंपने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।