Home अपराध वाराणसी में ट्यूशन टीचर करते हैं बैड टच, 8 साल की बच्ची ने मां को बताई पीड़ा, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी

वाराणसी में ट्यूशन टीचर करते हैं बैड टच, 8 साल की बच्ची ने मां को बताई पीड़ा, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। घर पर आकर होम ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर (Tuition Teacher) 8 साल की बच्ची के साथ बैड टच (Bad Touch) करता है. बच्ची जब विरोध करती थी तो फेल करने और स्कूल से निकलवाने की धमकी देता है. तुलसी बिहारी कॉलोनी (नवलपुर) शिवपुर की रहने वाली बच्ची ने अपनी मां से यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की पीड़ा बताई तो मामला शनिवार को शिवपुर थाने पहुंचा.

Ad Image
Ad Image

बच्ची की मां शनिवार को शिवपुर थाने पहुंची. उन्होंने बताया कि उनकी बिटिया कक्षा 2 की छात्रा है. स्कूल के टीचर शौर्यवर्धन ही घर आकर ट्यूशन पढ़ाता है. प्रतिमाह 2 हजार रुपए लेते है. इसी बीच महिला के पति का हादसे में पैर टूट गया और वह भी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई. इसका फायदा उठाकर शौर्य वर्धन ने बच्ची के साथ बैड टच करता रहा. बच्ची विरोध करती है तो उसे फेल करने और स्कूल से निकलवाने की धमकी देता है. हिम्मत जुटाकर बच्ची ने 3 दिसंबर को इसकी जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद शौर्य वर्धन के फीस को रोककर ट्यूशन बंद करवा दी गई.

Ad Image
Ad Image

बच्ची की मां ने तहरीर में बताया कि शौर्य वर्धन इससे नाराज होकर 20 लोगों के साथ घर पर चढ़ आया और गुंडागर्दी करने लगा. वह बच्ची के अपहरण और तेजाब फेंकने की धमकी दी, दुष्कर्म की भी धमकी दी. इस मामले में शिवपुर पुलिस ने शौर्यवर्धन सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध यौन उत्पीड़न, धमकाने सहित अन्य आरोपों व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment