Home वाराणसी दर्दनाक सड़क हादसा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक की मौत

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित अखरी चौकी के अंतर्गत करसड़ा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ एक नगर निगम के डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Ad Image
Ad Image

हादसा कैसे हुआ?

सूत्रों के अनुसार, परदेशी (26) और अवनीश (21) नामक दोनों युवक दोपहर में एक ही बाइक पर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही परदेशी, जो कि सोनभद्र जिले का निवासी था, घटनास्थल पर ही घायल होकर मौत के मुंह में चला गया। वहीं, अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया।

Ad Image
Ad Image

चौकी प्रभारी अवनीश मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। साथ ही, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment