Home वाराणसी महाकुंभ : श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, बोले DCP काशी जोन- ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाकुंभ : श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, बोले DCP काशी जोन- ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महाकुंभ 2025 का प्रभाव वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए हैं।

Ad Image
Ad Image

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही निगरानी

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने दर्शनार्थियों के आगमन और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या भीड़भाड़ की स्थिति न बने।

Ad Image

वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार समीक्षा बैठकें

Ad Image

डीसीपी बंसवाल के अनुसार, बीते एक महीने से वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और सुरक्षा-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इन तैयारियों के चलते अब तक सभी व्यवस्थाएं सफल रही हैं। इसके अलावा एडीसीपी सरवन टी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

बड़ी गाड़ियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

महाकुंभ के मद्देनजर वाराणसी में यातायात बाधित न हो, इसके लिए बाहरी क्षेत्र में ही भारी वाहनों को रोक दिया जा रहा है। इससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनने दी जा रही है। प्रशासन इस प्रयास में है कि श्रद्धालुओं को सुगम और निर्बाध दर्शन का अनुभव मिले।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment