वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर पांडेयपुर के मैरेज लॉन से शादी समारोह में ट्रॉली बैग में रखे आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया है. उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है.
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि इस ब्लाइंड केस में लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गोईठहाँ रिंग रोड के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह आभूषणों को बेचने के फिराक में थे. तीनों की पहचान जैकी सिंह निवास गुलखेड़ी (बोड़ा) राजगढ़, कालू सिंह निवासी कड़िया (बोड़ा) राजगढ़, कालू सिंह निवासी गुलखेड़ी (बोड़ा) राजगढ़ के रुप में हुई है. इनके पास से चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है और 4 मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अनजानी शादियों में जाते है. खाना-पीना करने के बाद वह टारगेट की तलाश शुरु कर देते है. शादी में वह ऐसे रिएक्शन करते है, जैसे वह शादी में आमंत्रित किए गए हो. गिरफ्तार कालू पर पहले से एक मुकदमा बांदा में दर्ज है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक, दरोगा अभिजीत सिंह, दरोगा विद्यासागर, दरोगा अम्बरीश दूबे, कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल रामप्रकाश सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल) और कांस्टेबल सचिन मिश्रा शामिल रहे.
यह रही घटना
ओम नगर कॉलोनी (सोयपुर) निवासी संजय कुमार की बेटी की शादी 9 दिसंबर 2024 की रात्रि में निष्ठा लान (निकट बेलवा बाबा मंदिर) आजमगढ रोड वाराणसी के अन्दर हो रहा था. मैरेज हाल के मंडप हॉल से लड़के पक्ष के द्वारा दिया गहना एवं अन्य सामान जो कि एक ट्राली बैग में रखा था. उस ट्राली बैग को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगभग भोर 2.05 बजे चुरा लिया गया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु की थी.