Home वाराणसी वाराणसी सहित UP के तीन लोग कुवैत में जिंदा जलकर मरे, Yogi सरकार दूतावास के संपर्क में, कुल 42 भारतीयों की हो चुकी है मौत…

वाराणसी सहित UP के तीन लोग कुवैत में जिंदा जलकर मरे, Yogi सरकार दूतावास के संपर्क में, कुल 42 भारतीयों की हो चुकी है मौत…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीयों के लिए बीते बुधवार की सुबह कुवैत के मंगाफ शहर से दर्दनाक घटना सामने आई. श्रमिकों के रहने के लिए बने बहुमंजिला इमारत में लगे भीषण आग में एक वाराणसी और दो गोरखपुर के लोगों ने अपनी जान गवाई है. अब तक कुल 42 भारतीयों की जान जाने की अधिकारिक पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के आलाधिकारी विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं.

Ad Image
Ad Image

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में यूपी के प्रवीण माधव सिंह (वाराणसी), जयराम गुप्ता (गोरखपुर) और अंगद गुप्ता (गोरखपुर) शामिल हैं. इसके अलावा घटना में घायल अन्य लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें कि मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 42 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह को कुवैत भेजा है, जिन्होंने घायलों से अस्पताल में मिलकर इलाज की जानकारी ली, इसके अलावा उन्होंने घटना के बारे में दूतावास से रिपोर्ट मांगी है.

Ad Image
Ad Image

बताया जा रहा है कि मृतकों में से अधिकांश केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार मृतकों में तीन लोग यूपी के भी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के आलाधिकारी लगातार कुवैत स्थित भारतीय दूतावास और नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment