Home वाराणसी वाराणसी में वकीलों का DM कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन, अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ नारेबाजी, दी ये चेतावनी

वाराणसी में वकीलों का DM कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन, अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ नारेबाजी, दी ये चेतावनी

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वाराणसी के वकीलों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इससे पहले, वकीलों ने पूरे कचहरी परिसर का चक्रमण कर विरोध जताया।

Ad Image
Ad Image

सेंट्रल, बनारस और बार काउंसिल से जुड़े वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनके अधिकारों से छेड़छाड़ की गई, तो वे इसे सहन नहीं करेंगे और मजबूरन आंदोलन का रुख अपनाएंगे।

Ad Image
Ad Image

देशभर में केंद्र सरकार द्वारा 2025 में प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों का विरोध जारी है। बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार सुबह अधिवक्ता सेंट्रल बार के सभागार में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस निकालते हुए कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

डीएम ऑफिस के पोर्टिको के नीचे वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार वकील समाज को न तो पर्याप्त सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध करा पा रही है और न ही उनकी आवाज को सुन रही है, बल्कि उनकी अभिव्यक्ति को दबाने की साजिश कर रही है।

Ad Image
Ad Image

इस विरोध प्रदर्शन में सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, बार काउंसिल के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, रोहित मौर्य, राहुल श्रीवास्तव, शाहनवाज खान, सुधा सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment