Home अध्यातम बंद किस्मत के ताले खोलती है ये काशी की ये देवी, भक्तजन माता को प्रसाद में चढ़ाते है ताला चाबी

बंद किस्मत के ताले खोलती है ये काशी की ये देवी, भक्तजन माता को प्रसाद में चढ़ाते है ताला चाबी

by Bhadaini Mirror
0 comments

भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त मंदिरों में माला-फल फूल मिठाई व अन्य पदार्थों का भोग लगाते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां जहां देवी को माला फूल की जगह ताला-चाबी चढ़ाया जाता है। जी हां, सुनकर थोड़ी हैरानी हुई न, लेकिन ऐसा ही है। दरअसल, इस मंदिर में माता को ताली-चाबी चढ़ाने के पीछे एक पौराणिक मान्यता छिपी हुई है। तो चलिए फिर जानते है कि ये मंदिर कहां है और देवी को क्यों भक्तजन ताला चाबी चढ़ाते है।

Ad Image
Ad Image

यहां स्थित है मंदिर

दरअसल, हम जिस मंदिर की बात कर रहे है वो वाराणसी के विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर स्थित बंदी देवी का मंदिर है। जिन्हें पाताल लोक की देवी भी माना जाता है। पूरे विश्व में माता का ये एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां ताला लगाने से माता अपने भक्तों के बंद किस्मत के ताले खोल देती है। जो भी भक्त सच्चे मन से 41 दिन मां से मुराद मांगता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

Ad Image

इस कारण चढ़ाते है ताला-चाबी

Ad Image

माता को प्रसन्न करने के लिए यहां भक्त ताला और चाबी चढ़ाते हैं। बताया जाता है जिन लोगों का कोर्ट केस चल रहा होता है, अगर वह सच्चे मन से माता के दरबार में आकर चढ़ावा चढ़ाएं तो उसको जरूर विजय मिलती है और उन्हें कोर्ट कचहरी और मुकदमों के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही अगर कोई जेल में बंद है तो भी मां सभी की समस्याओं का अंत करती हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मान्यता है कि ताला और चाबी चढ़ाने से भक्तों को सभी बंधनों से मुक्ति मिलती है। साथ ही पारिवारिक कलह, भूत-प्रेत, मुकदमा और जेल में बंद सभी तरह के कष्टों का अंत होता है।

Ad Image
Ad Image

मंदिर के महंत के अनुसार, मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने भी जेल में रहते समय यहां चढ़ावा भेजवाया था, जिससे उन्हें जेल की यातनाओं से मुक्ति मिल सके।

Ad Image

मां ने की थी भगवान राम की मदद

भगवान विष्णु की आज्ञा से ही बंदी देवी ने यहां वास किया था। कहा जाता है जब अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण का अपहरण किया था तब बंदी देवी की सहायता से उनको कैद मुक्त किया था। तभी से माता को बंदी देवी के नाम से जाना जाता है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment