वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी स्थित खुशहाल नगर कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बना लिया। सौरभ सिंह नामक व्यक्ति 5 दिसंबर को दिल्ली में अपनी माता का इलाज करवाने गया थे। शनिवार सुबह जब सौरभ वापस घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के सामने की बाउंड्री वॉल को फांदकर चोर अंदर घुसे थे।
सौरभ ने देखा कि घर के तीन कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने दो-दो आलमारियों को भी तोड़ा और उनमें रखे लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण व घरेलू कीमती सामान को चुरा लिया। चोरों ने जिन आभूषणों को चोरी किया, उनमें दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक मांगटीका, सोने के कान के टप्स और बारह चांदी के सिक्के शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर सौरभ सिंह ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद शिवपुर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत शिवपुर पुलिस को दी है, और पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।