वाराणसी: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा, लमही स्थित निष्ठा लॉन में शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। एक संदिग्ध व्यक्ति ने दुल्हन को चढ़ाए जाने वाले गहनों से भरा ट्रॉली बैग उड़ा लिया। चोरी की यह घटना शादी की रस्मों के बीच हुई, जिसमें चोर ने मौके का फायदा उठाकर परिजनों को चकमा दिया।
समारोह में घुलमिल गया चोर
परिजनों ने बताया कि गहनों का बैग ट्रॉली में रखा था, जो आभूषण चढ़ाने के समय गायब मिला। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि एक संदिग्ध व्यक्ति, जो बारातियों के बीच नाश्ता और खाना खा रहा था, बैग लेकर फरार हो गया।
15-17 लाख के गहनों पर हाथ साफ
लॉन के संचालक अतुल सिंह ने बताया कि यह घटना 9 दिसंबर को हुई। बैंक मैनेजर संजय कुमार ने अपनी बेटी वंदना की शादी के लिए लॉन बुक किया था। बारात बिहार के नेवादा से प्रमोद सिंह के बेटे अनिमेष की आई थी। शादी की रस्में पूरे हर्षोल्लास के साथ चल रही थीं, लेकिन देर रात चोर ने बैग में रखे 15-17 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
आधी रात को चोर ने दिया वारदात को अंजाम
लॉन संचालक के अनुसार, चोर ने देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच बैग उठाया और फरार हो गया। घटना की सूचना पर ACP कैंट और ADCP सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
लड़की के पिता संजय कुमार ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डिटेल की जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास जारी हैं, और जल्द ही मामले में प्रगति की उम्मीद है।